बीजेपी के साथ ही सपा का भी ‘हर घर तिरंगा’

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीजेपी अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान शुरू कर रही है| उसके जबाब में सपा ने भी हर घर तिरंगा कार्यक्रम शुरू कर दिया| मंगलवार को सपा नेताओं नें पार्टी पदाधिकारियों के आवास पर तिरंगा लगाकर इसका श्रीगणेश कर दिया|
हर घर तिरंगा के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी और और बीजेपी के बीच आगे निकलने की होड़ मच गई है| इसी क्रम में 9 से 15 अगस्त तक समाजवादी पार्टी भी हर घर में तिरंगा लगानें में जुट गयी है| सपा के निर्वतमान जिला महासचिव मंदीप यादव ने बताया कि सपा 9 अगस्त को हर घर तिरंगा,अगस्त क्रांति के रूप मे मनाने का कार्यक्रम शुरू किया | मंगलवार को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव सरदार तोषित प्रीत के आवास पर तिरंगा लगाया गया उसके बाद मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान जिलाध्यक्ष शशांक सक्सेना के आवास पर कादरीगेट स्थित मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के उपाध्यक्ष अजय पाल एवं बाला जी पुरम मे मुलायम सिंह युथ व्रिगेड के उपाध्यक्ष सुनील यादव के अवस पर झंडा लगाया गया। सरदार तोषित प्रीत ने कहा कि 8 अगस्त 1942 को प्रस्ताव पास किया कि अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा महात्मा गांधी एवं अन्य क्रांतिकारी नेताओं ने दिया था। 9 अगस्त को अंग्रेजों ने सभी क्रांतिकारी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। आज उन क्रांतिकारियों को याद करने का भी दिन है। जिन्होंने काकोरी में ट्रेन लूट कर अंग्रेजों को लोहे के चने चबा दिए थे।
इस कार्यक्रम मे जितेन्द्र सिंह यादव निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी, विवेक यादव पूर्व राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा व गौरव यादव आदि रहे|