छत पर लेटी बालिका की सर्पदंश से मौत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीती रात छत पर सो रही बालिका को सर्प नें काट लिया| जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी| परिजनों को जानकारी हुई तो वह अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर झाड़-फूंक शुरू में समय खराब किया| कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ गयी| जिस पर परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे, जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया|
थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी इंद्रपाल की 10 वर्षीय पुत्री झलक अपनी माँ रामगुनी के साथ छत पर लेटी थी| उसी दौरान अचानक उसे सांप नें काट लिया| जानकारी होनें पर परिजनों में चीख पुकार मच गयी| परिजन एक ओझा के पास झाड़-फूंक करानें के लिये ले गये| जहाँ कुछ देर बाद उसकी हालत और बिगड़ गयी| हालत बिगड़ने के बाद परिजन उसे लोहिया अस्पपाल लेकर पंहुचे| जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| परिजन शव लेकर घर चले गये| घटना सूचना पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार चौबे मौके पर पंहुचे तो परिजनों नें पोस्टमार्टम करानें से मना कर दिया| मृतका झलक की माँ रामगुनी व दादी चन्द्रमुखी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
सर्पदंश से मौत पर मिलता मुआबजा
बारिश के दिनों में सर्प दंश की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। ऐसी घटनाएं अधिकतर गांव में होती है। सर्प दंश से हुई असमय मौत, किसानों को गहरा जख्त दे जा रही है। प्रदेश सरकार ने सर्प दंश से हुई मृत्यु को आपदा की श्रेणी में माना है। इसलिए इससे होने वाली मौत पर उसके स्वजनों को चार लाख रुपये मुआवजा देेने प्रावधान किया गया है। इस योजना का लाभ पाने के लिए कुछ शर्तें भी पूरी करनी होगी। सर्पदंश से मौत की पुष्टि के लिए शव का पोस्मार्टम कराना जरूरी होगा। साथ ही मौत के सात दिन के भीतर मुआवजा के लिए आवेदन भी करना होगा।