फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया | जिसमे बीमा योजना के संचालन में आईसीआईसीआई बैंक के नकारात्मक प्रदर्शन में सीडीओ नें नाराजगी व्यक्त की|
सीडीओ एम अरुन्मोली ने बैठक की अध्यक्षता की| एलडीएम (अग्रणी जिला प्रबन्धक) नें बताया कि मई 2022 तक पीएम सुरक्षा बीमा योजना व 269299 व अटल पेंशन योजना में 35469 लोगों को पंजीकृत किया गया है| पीएम जनधन योजना में कुल 630544 खाते खुल चुके हैं| कुल 7552 लाख जमा राशी प्राप्त हुई है| 811 खातों में शून्य बैलेंस हैं| मुद्रा योजना में मई 2022 तक कुल 620 ऋण स्वीकृतियां की गई हैं| योजनाओं में लक्ष्य प्राप्त नही हो रहा है| इसके साथ ही पीएम सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आईसीआईसीआई बैंक का प्रदर्शन नकारत्मक रहा| जिस पर सीडीओ नें कड़ी नाराजगी व्यक्त की| सीडीओ नें कहा की सभी बैंक अपना एक्शन प्लान बतायें की स्थिति कैसे सुधारेंगे| उन्होने कहा कि विगत मई तक 22367 केसीसी नवीनीकृत हुए व 3299 नये केसीसी बनाये गये| जिला उद्योग केंद्र द्वारा 76 आवेदन पत्र प्रेषित किये गये| 163 आवेदन स्वीकृत हुए व 06 वितरित किये गये| मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में अब तक 62 आवेदनों के सापेक्ष बैंकों द्वारा 10 प्रकरण स्वीकृत किये गये, दो वितरित किये गये| एक जनपद एक उत्पाद में कुल 36 आवेदनों में से 4 आवेदन स्वीकृत व वितरित हुए|