वरमाला के चक्कर में 5 बारातियों की गई जान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दूल्हे के लिए वरमाला लेने गए ड्राईवर सहित ५ बारातियों की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी| इस दर्दनाक बड़े हादसे से जिले की थाना कम्पिल सीमा के निकट स्थित थाना व कस्बा राजा का रामपुर में शोक व्याप्त हो गया|

मोहल्ला मिश्राई निवासी ब्रजेश पंडित के बेटे की बीती रात कासगंज के निकट ग्राम सहलोई में बरात गयी थी| परिजन वरमाला को घर पर ही भूल गए थे| मोहल्ले के ही नाहर सिंह ठाकुर का २२ वर्षीय युवा पुत्र मन्नू, महेंद्र सिंह सुनार का युवा पुत्र अमरीश, रामसिंह दरजी का युवा पुत्र सोनू उर्फ़ जादूगर, मोहल्ला कुजडयान निवासी मुन्नालाल नई का युवा पुत्र गोबिंद वरमाला लेने कासगंज गए|

ग्राम नगला मसूरी निवासी ड्राईवर अमरसिंह यादव गाँव के प्रधान करू की बैगन आर यूपी ८० बीआर/ ९५८५ में बिठाकर बारातियों को ले गया| वह लोग वरमाला खरीदकर रात करीब १० बजे थाना शोरों के ग्राम हरनाथपुर के पास से गुजर रहे थे| उसी समय बेकाबू कार पेंड से टकरा गयी|

दुर्घटना में २ की मौके पर ही मौत हो गयी अन्य घायलों को अलीगढ़ ले जाया गया जहां २ और घायलों की मौत हो गयी| घायल सोनू को आगरा के लिए रिफर किया गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया|

बताया गया है कि जब देर रात तक युवक वरमाला लेकर नहीं पहुंचे तो बारातियों ने उनके मोबाइल नंबर मिलाये| किसी का भी मोबाइल न लगने पर उनकी तलाश की गयी| २ मृत तथा ३ घायल तड़पते मिले| सोनू जयपुर से बरात में भगा लेने आया था|

बताया जाता है कि दुर्घटना में शीलेन्द्र नशे में वाहन चला रहा था| अन्य युवक भी नशे में थे, जल्दी पहुँचने के प्रयास में यह हादसा हुआ|