ढोलक की थाप पर गाये कजरी व सावन गीत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को संस्कार भारती के द्वारा अमृत महोत्सव को समर्पित हरियाली तीज को पावस उत्सव के रूप में मनाया।
शहर के रामानन्द बालिका इण्टर कालेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोक गायिका सुदेश ने भारत माता के चित्र पर पुष्पार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान लोक गायिका सुदेश ने महिलाओं के साथ ढोलक की थाप पर कजरी, सावन गीत,लोक गीत, झूला गीत के साथ उत्सव के रूप में मनाया| ‘एक भगत घर से निकला शिव को मानने के लिए, व मेरे भोले गए कैलाश बुँदियाँ पढ़ने लगी आदि गीतों का गायन किया। वहीं कृष्ण स्वरूप स्नेहा श्रीवास्तव व राधा के स्वरूप में नन्दनी श्रीवास्तव ने ‘छम छम नाचे मोरनी, व श्याम चूड़ी बेचने आया पर लोक नृत्य की प्रस्तुति दी । वही संध्या वर्मा ने ‘मधुवन में कन्हैया गोपी से मिले, पर प्रस्तुति दी| विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष स्वेता दुबे ने पर्यावरण संरक्षण पर बोलते हुए कहा हरियाली तीज से ही वृक्षारोपण की शुरुआत होती है| वर्षा ऋतु के मौसम में प्रकृति श्रंगार करती है। हम सभी को अपने आस पास वृक्ष लगाकर उनका संरक्षण करना चाहिए । अध्यक्षता अध्यक्ष दीपक रंजन व संचालन चित्रा अग्निहोत्री ने किया । कार्यक्रम में लोक गायिका सुदेश को संस्था की तरफ से सम्मानित किया गया, संयोजिका रजनी लौंगवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया। सहसंयोजिका किरण त्रिवेदी, सुशील अग्रवाल, ज्योति गुप्ता, शिवानी शुक्ला, अर्चना सक्सेना, सीमा सक्सेना, सोनिका दीक्षित, कोमल शर्मा, संजय गर्ग, अनुभव सारस्वत, शशिकांत पाण्डेय, रविंद्र भदौरिया, अनुराग पाण्डेय रिंकू, दिलीप कश्यप आदि रहे।
फतेहगढ़ में भी धूमधाम से मनाया गया तीज
फतेहगढ़ में हेल्पेज फाउंडेशन सोसाइटी की तरफ से हरियाली तीज का त्योहार तोताराम मन्दिर में धूमधाम से मनाया गया| शिव-पार्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया| जिसमे गायन, वादन, नृत्य आदि का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए| इस दौरान सोसाइटी की प्रदेश अध्यक्ष मोनिका मिश्रा, सुनीता मिश्रा, मोनी दुबे, सीमा सक्सेना, भावना मिश्रा, सुमन, रीता आदि रहे|