सीरप पीनें के कुछ देर बाद बालिका की मौत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) बीते बुधवार को डेढ़ माह की बालिका को टीकाकरण के बाद बुखार आया| जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल से मिले सीरप को पीला दिया| कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी| परिजनों नें स्वास्थ्य कर्मियों पर सीरप गलत देनें का आरोप लगाकर हंगामा भी किया| पुलिस नें सीरप कब्जे में लेकर छानबीन की|
थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर बैरागर निवासी उदयवीर यादव ने बीते दिन बुधवार को अपनी डेढ़ माह की पुत्री अनामिका को सीएचसी से एमआर (खसरा रूबेला) व पोलियो के साथ ही पेंटा का टीका लगवाया था। टीकाकरण होनें के बाद बुधवार रात अनामिका की हालत बिगड़ गयी और उसे बुखार आ गया| जिस पर परिजनों ने अस्पताल से मिले पैरासीटामाल सीरप को उसे पिला दिया| जिससे कुछ ही देर में आनामिका की हालत बिगड़ गयी| कुछ देर बाद अनामिका नें दम तोड़ दिया| अनामिका की मौत से उसकी माँ रूबी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| चिकित्सा प्रभारी डा. अभिजीत यादव का कहना है कि मौत का अन्य कोई कारण होगा| टीका और सीरप से किसी की मौत नहीं होती है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार भाटी ने बताया की बच्ची के परिजनों नें तहरीर नही दी है| पोस्टमार्टम कराने से भी मना कर दिया।