फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जल के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है इसके बावजूद पानी की बर्बादी नहीं रुक रही है। पाइप लाइनों में लीकेज हो या घरों में हर रोज लाखों लीटर पानी बेवजह नालियों में बह जाता है। इसके लिए जनपद में अब जागरूकता अभियान शुरू हो रहा है|
हर जगह कंकरीट के जंगल खड़े होने से भूजल स्तर भी लगातार गिर रहा है। लगातार गिरता भूमिगत जल स्तर चिंताजनक है। ऐसे में जल संकट गहराने से रोकने के लिए जागरूक होकर आज अगर जल बचाने की पहल न की गई तो कल संकट से सभी को जूझना पड़ेगा। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर विभागों को जागरूकता अभियान चलानें के आदेश दिये गये है| इसके लिए विभिन्य विभागों व स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से जनजगरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, सेमिनार, कार्यशाला, चित्रकला व पेंटिंग प्रतियोगिता व लघु गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा|