फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) संविदा पर सेना में भर्ती करनें का विरोध कर रहे युवाओं ने ट्रेन पर पथराव कर दिया था| इस मामले में आठ नामजद सहित 23 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है| जिसमे पुलिस ने पथराव के साथ ही तोड़फोड़ का भी चार्ज लगाया है|
शहर कोतवली में तैंनात दारोगा मो० सरताज ने एफआईआर दर्ज करायी| जिसमे कहा कि पुलिस को सूचना मिली की रेलवे लाइन के किनारे युवकों के द्वारा लाठी-डंडा राड़ व ईंट पत्थर लेकर खड़े होनें की सूचना पुलिस को मिली| आरोपितों नें पहले फर्रुखाबाद-कानपुर एक्सप्रेस संख्या 04134 पर पथराव किया| जिससे ट्रेन शीशे टूट गये| जब पुलिस नें उन्हें मना किया तो उन्होंने पुलिस पर भी पथराव कर दिया| दारोगा की तहरीर पर कोतवाली में सिरौंज निवासी चंदन यादव, कोरी खेड़ा निवासी अभिनव उर्फ प्रियांशु गुप्ता, महरूपुर बिजली निवासी साहिल भारती, मेदा श्यामपुर निवासी टीटू, दानमंडी निवासी मोनू उर्फ सोनू राठौर, भागे गौरव यादव, अश्वनी यादव, डंपी यादव व 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है| पुलिस ने अभिनव, साहिल भारती, टीटू, व मोनू को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस अन्य की तलाश कर रही है|