एफआईआर में जिला पंचायत सदस्य सहित चार फंसे

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) कार से न्यायालय जा रहे अधिवक्ता के साथ मारपीट, जान से मारनें की धमकी और चेक लूट ले जानें के मामले में जिला पंचायत सदस्य सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोती नगला निवासी आदित्य कुमार नें कोतवाली में एफआईआर पंजीकृत करायी है| जिसमे कहा कि वह बीते 16 जून को सुबह लगभग 11:15 बजे अपने घर से न्यायालय फतेहगढ़ कार से जा रहे थे| वह नीब करोरी के निकट सबमर्सिवल रुके तो अचानक आरोपी बैरम नगला निवासी जिला पंचायत सदस्य आलोक यादव, नगला मोती निवासी प्रमोद कुमार , सोनू व एक अज्ञात लोग आ गये| उन्होंने कहा की उन्होंने तीन असलहों की फाइलें और एक चेक बाउंस के मुकदमें की फीस दी थी| अब उनकी सरकार है नही लिहाजा उनका पैसा वापस कर दो| आदित्य  ने कहा की उन्होंने अपना काम कर दिया है अब शेष बची हुई फीस वह लोग और दे दें | इतना सुनते ही आरोपित मारपीट करनें लगे और असलहा लेकर उसे मारनें दौड़े| जब वह कार का दरवाजा बंद कर रहा था तभी आरोपी एक हस्ताक्षर की हुई चेक उठा ले गये| वह धमकी देकर चले गये| पुलिस ने मामले में जाँच शुरू कर दी है|