फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्युरो) शनिवार को यूपी बोर्ड इलाहाबाद के इंटरमीडिएट व हाई स्कूल की परीक्षा का परिणाम आ गया| जिसमे हाई स्कूल में प्रतीक राजपूत व इंटरमीडिएट में शालिनी ने जिले में अपना परचम लहराया|
हाईस्कूल परीक्षा में जिले के सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज फतेहगढ़ के छात्र प्रतीक राजपूत ने 95.17 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान बनाया| कमालगंज के सोनी पारिया स्कूल की छात्रा जानवी कटियार ने 93.50 प्रतिशत अंक पाकर जिले में द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाया| एस के इंटर कालेज मंझना शमसाबाद की छात्रा दीक्षा ने 92 प्रतिशत अंक पाकर हाई स्कूल में जिले में तीसरे पायदान पर जगह बनायी| इसी क्रम में सोनी पारिया पब्लिक स्कूल की छात्रा मुस्कान राजपूत को 91.67, श्री आरएस जीएच एसएस कालेज कायमगंज की छात्रा मानसी नें 91 प्रतिशत अंक पाये| जहानगंज के पीएलजी डीआईसी कालेज की छात्रा पलक कुशवाह 90.67 प्रतिशत, सरस्वती विद्या मन्दिर श्याम नगर के छात्र आलोक पाल नें 90.50 प्रतिशत व भूमि मिश्रा ने 90.50 प्रतिशत अंक पाये| कमालगंज के एस वीर एसएस आईसी कालेज के छात्र गोविन्द कुमार को 90.17प्रतिशत,कायमगंज के राम सिंह इंटर कालेज के छात्र अखिलेश कुमार को 89.83 प्रतिशत व सरस्वती शिशु मन्दिर श्याम नगर के छात्र आशु पाल नें 89.50 अंकों के साथ जिले में हाई स्कूल परीक्षा में 10 वां स्थान बनाया|
इंटरमीडिएट परीक्षा में इन छात्रों ने बनायी टॉप 10 में जगह
शनिवार को घोषित हुए इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में मोहम्मदाबाद के एससीएसआईसी कालेज मोहम्मदाबाद की छात्रा शालिनी 87.60 प्रतिशत अंक पाकर जिले में अपना प्रथम स्थान बनाया| सरस्वती विद्या मन्दिर के छात्र श्रेया सिंह को 85.60 प्रतिशत,कनक दीक्षित 85.20 प्रतिशत अंक, तनबी शर्मा को 85.20 व सरस्वती विद्या मन्दिर फतेहगढ़ की छात्रा दिव्या कुशवाह को 85.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये| सरस्वती विद्या मन्दिर की छात्रा शैलजा दीक्षित को 84.80 प्रतिशत, नंदनी गुप्ता को 84.60 अंक प्राप्त हुए| सरस्वती विद्या मन्दिर फतेहगढ़ के छात्र आलोक यादव 84.20 प्रतिशत अंक मिले| शक्ति सैनिक इंटर कालेज मौधा की छात्रा प्रियंका 84 प्रतिशत अंक, सरस्वती विद्या मन्दिर भोपतपट्टी के छात्र प्रिंश दीक्षित को 84 प्रतिशत, सोनम दुबे को 84 प्रतिशत, मोहम्मदाबाद के मेजर एसडी सिंह कालेज की छात्र रेशु यादव को 83.80 प्रतिशत अंक मिले|
वहीं बबना नवाबगंज के एसवीआरएम कालेज के छात्र दिलीप कुमार को 83.80, राजेन्द्र नगर एसपीएसआईसी कालेज की नम्रता राजपूत को 83.60 प्रतिशत अंक मिले| सीपीविद्या निकेतन कायमगंज गिरंद सिंह को 83.60 प्रतिशत अंक पाये| मदनमोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज फर्रुखाबाद की सोनल तिवारी को 83.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये| धुरीहार के आदर्श काश्तकार इंटर कालेज के अनिकेत कुमार को 83.40प्रतिशत अंक मिले| शेखपुर कमालगंज के शेख मकदूम इंटर कालेज के छात्र मोहम्मद अयान को 83.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टॉप 10 रूचि में जगह बनायी|