फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अतिक्रमण अभियान को अब मूर्ति रूप देनें के तैयारी शुरू हो रही है| शहर की अधिकतर सड़कों के अतिक्रमण पर बने भबन जेसीबी के पंजे के खुरच दी है| चौक पर भी एक दिन बाद पीला पंजा बचे हुए अतिक्रमण को नोच लेगा| लिहाजा अब जिला प्रशासन का ध्यान मास्टर प्लान क तरफ आ गया है|
शहर में मास्टर प्लान आनें से नगर का नक्शा काफी खूबसूरत हो जायेगा|दरअसल आगामी 17 जून को जिला प्रशासन मास्टर प्लान प्रदर्शित करेगा| जिसकी एक-एक कांपी जनप्रतिनिधियों के पास जायेगी| इसके बाद उस पर आपत्ति सुरक्षा के लिए कलेक्ट्रेट में बैठक बुलाकर उसको लागू करनें की रूप रेखा को अमलीजाम पहनाया जायेगा| अब मास्टर प्लान आ जानें से शहर का सुन्दरीकरण होगा| नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बताया कि 17 जून को मास्टर प्लान का प्रदर्शन होगा| उसके बाद आपत्ति और सुझाव मांगे जायेंगे| प्रदर्शन के एक माह तक आपत्ति और सुझाव के लिए समय दिया जायेगा|