कांशीराम आवास न मिलने पर पीओ डूडा से धक्का मुक्की

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कांशीराम योजना के अंतर्गत हैबतपुर गढि़या में लाटरी पद्धति से हुए चयन में आवास पाने से वंचित महिलाओं ने सभा कक्ष में घुसकर हंगामा किया और पीओ दूदा से तो धक्का मुक्की तक कर दी। महिलाओं ने सिटी मजिस्ट्रेट व एएसडीएम के सामने डूडा कर्मचारियों पर कालोनी के लिए रुपये मांगने का आरोप मढ़ा।

हैवतपुर गढि़या स्थित कांशीराम कालोनी में अपात्रों के निरस्तीकरण से रिक्त हुए 50 फ्लैट की बुधवार को लाटरी पद्धति से चयन को लेकर लोग सुबह से ही कलक्ट्रेट में डेरा जमा चुके थे। अपराह्न करीब डेढ़ बजे के बाद कलक्ट्रेट सभागार में आवंटन की प्रक्रिया शुरू हुई। कब्ज़ा न लिए जाने अथवा जांच में अपात्र पाए जाने के बाद हुए निरस्तीकरण से रिक्त शेष 50 आवासों का लाटरी पद्धति आबंटन किया। कुल 144 सामान्य व 44 अनुसूचित जाति के पात्रों की 25-25 आवासों की पर्ची डाली गयी। छोटे बच्चे सत्यम व दीपक ने पर्ची निकाली। इससे पात्रों में से दोनों वर्गो के पचास आवासों के लिए चयन किया गया।

अपर जिलाधिकारी रवीन्द्र वर्मा एवं पीओ डूडा जेडए खान के लाटरी पद्धति से चयन में एक अदद छत की आस टूटती देख महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच पीओ डूडा सभागार से बाहर निकलने लगे तो गेट पर खड़ी महिलाओं ने उनसे धक्का-मुक्की कर दी। नाला मछरट्टा की दुर्गा वर्मा व राजीव गांधी नगर की सीता देवी ने तो डूडा कर्मचारी पर रुपये मांगने का आरोप भी लगाया। सिटी मजिस्ट्रेट व एएसडीएम ने जैसे तैसे उन्हें शांत किया। इसी बीच फतेहगढ़ कोतवाल सूचना पाकर कलक्ट्रेट पहुंचे तो महिलाओं ने उनकी जीप घेर ली। कुछ महिलाएं तो आवास न मिल पाने से रोने लगीं।