फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सोमवार को बुलडोजर नें व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष के भाई की दुकानों के आगे का छज्जा तोड़ दिया| इसके बाद ही अतिक्रमण का बचा हुए हिस्सा जल्द तोड़ लेनें की हिदायत दी|
शहर के रेलवे रोड़ पर नगर मजिस्ट्रेट सोमवार को बुलडोजर लेकर पंहुची| जिसने अतिक्रमण तोड़ रहे लोगों ने हथौड़े की रफ्तार को बढ़ा दिया| रेलवे रोड़ चौकी के सामने बनी मस्जिद की दीवार और तीन दुकानें पैमाइश की सीमा में आ गयीं| जिन्हें उन्होंने तोड़ने का समय दे दिया| इसके बाद चौकी के निकट एक होटल की होटल मालिक के कहने पर दोबारा पैमाइश करायी और उसे जल्द तोड़नें की हिदायत दी| पांडेश्वर नाथ मन्दिर के लगी हुईं व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष बॉबी मिश्रा के भाई मिंटू मिश्रा की दुकान का छज्जा बुलडोजर नें तोड़ दिया| इसके बाद बची हुई दुकान में अतिक्रमण का हिस्सा तीन दिन में खुद तोड़ लेनें की हिदायत दी|
रेलवे रोड़ निवासी नितिन गुप्ता की दुकान पर गौरव मिश्रा चश्मे की दुकान रखें है| दोनों का दुकान को लेकर विवाद चल रहा है| लिहाजा नितिन का प्रयास था की दुकान पूरी टूट जाये| लेकिन किरायेदार गौरव नें कहा कि उनका मामला कोर्ट में चल रहा है| लेकिन नगर मजिस्ट्रेट नें तर्क दिया कि उनकी सड़क की भूमि पर जितनी दुकान बनी है वह तो तोड़ी जायेगी| इस दौरान दुकान मालिक नितिन व किरायेदार गौरव में विवाद भी हुआ|
एसबीआई का भवन भी तोड़ने के निर्देश
नगर मजिस्ट्रेट ने भारतीय स्टेट बैंक के प्रबन्धक अभिषेक सिंह से कहा कि बैंक के बाहर किसी भी प्रकार के वाहन खड़े नही होंगे| बैंक पार्किंग की व्यवस्था कही और करे| इसके साथ ही उन्होंने जद में आ रहे भवन को भी जल्द तोड़ने की हिदायत दी| व्यापारी नेता मोहन अग्रवाल व रोहित गोयल आदि रहे|
लोहाई रोड़ पर 12.40 की ही रहेगी माप
लोहाई रोड़ पर पैमाइश को लेकर कई तरह की अफवाहें बाजार में है| जिन पर नगर मजिस्ट्रेट ने बिराम लगा दिया| नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने कहा की उनसे लोहाई रोड़ को लेकर कोई बात किसी से नही हुई है| लोहाई रोड़ की पैमाइश 12.40 ही रखी जायेगी|