चिन्हांकन में पूर्व सपा विधायक विजय सिंह के भवन पर भी लगा लाल निशान

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बुधवार को नगर के लोहाई रोड़ पर चिन्हांकन की कार्यवाही की गयी| जिसकी जद में सपा के पूर्व विधायक विजय सिंह का भवन भी आ गया| जिसका प्रयोग वह चुनाव के दौरान कार्यालय के रूप में करते आये है|
लोहाई रोड़ पर 12.40 मीटर की पैमाइश की गयी| जिसमे सड़क के मध्य बिंदु से 6.20 मीटर की पैंमाइश की गयी| जिसमे नेहरु रोड़ पर जिस जगह पूर्व मंत्री स्वर्गीय ब्रह्म दत्त द्विवेदी की हत्या हुई उस घटना स्थल के निकट रामजी अग्रवाल का भवन लगभग डेढ़ मीटर पैमाइश की जद में आ गया| भारतीय पाठशाला 3 फिट, सूर्या नमकीन 2 मीटर, कृष्णा मिष्ठान लगभग 3 मीटर प्रमुख रूप से पैमाइश की जद में आये| इसके साथ ही सपा के पूर्व विधायक विजय सिंह के नाला मछरटटा पर बने भवन में भी लगभग  1.95 मीटर पैमाइश की जद में आ गया| लेकिन लाख प्रयास के बाद उसका गेट नही खुला तो उसकी दीवार पर 1.95 मीटर लिख दिया गया| इसके साथ ही तमाम भवन और दुकानें लोहाई रोड़ पर अतिक्रमण की जद में आ गयीं| इसके साथ ही नाला मछरटटा चौराहे से लेकर नखास चौकी तक 10 मीटर सड़क की पैंमाइश के दिशा निर्देश दिये|
पुलिस के सामने दो पक्षों में विवाद
नेहरु रोड़ पर सधवाड़ा निवासी हरनारायण शुक्ल व व्यापारी बॉबी मिश्रा में विवाद हो गया| दरअसल जिस भवन का चिन्हांकन किया जा रहा था उसी भवन को लेकर हरनारायण व बॉबी मिश्रा का कोर्ट में मुकदमा चल रहा है| चिन्हांकन के दौरान जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों की पुलिस के सामने ही गाली-गलौज व धक्का-मुक्की भी हो गयी| पुलिस ने उन्हें अलग किया|