शिक्षक नेता के स्कूल पर छापा, ताले लटकते मिले

Uncategorized

फर्रुखाबाद, नगर शिक्षा अधिकारी जेपी पाल ने मंगलवार को प्रातः 7 बजकर 20 मिनट पर प्राथमिक पाठशाला नवदिया पर छापा मारा तो यहां स्कूल पर ताले लटकते मिले। विद्यालय में तैनात शिक्षक नेता संजय तिवारी व शिक्षा मित्र दोनों अनुपस्थित मिले। बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के लिये रिपोर्ट भेजी गयी है।

विदित है कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी को स्कूल समय में एसडीएम को ज्ञापन देने जाने के मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशल किशोर ने नोटिस देने की घोषणा की थी। मंगलवार को ही नगर शिक्षा अधिकारी ने उनके स्कूल पर छापा मार दिया। मंगलवार से ही परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा प्रारंभ होनी थीं। परंतु निर्धारित 7 बजे के बीस मिनट बाद भी विद्यालय में ताले लटकते मिले। श्री पाल ने बताया कि इस आशय की रिपोर्ट बीएसए को भेज दी गयी है।