तहसील दिवस से अनुपस्थित आधा दर्जन का वेतन काटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एसडीएम अमृतपुर आरबी वर्मा ने तहसील दिवस पर अनुपस्थित आधा दर्जन अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।

मुख्या विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकार की मौजूदगी में संपन्न तहसील दिवस अमृतपुर पर विद्युत अवर अभियंता शिवकुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी रामनरायन, प्रधान दुग्ध संघ अध्यक्ष ओपी सिंह, आर चंद्र प्रभारी यूपी स्टेट एग्रो, विनोद कुमार जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, हरपाल सिंह जिला गन्ना अधिकारी आदि अधिकारी अनुपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी अमृतपुर आरबी वर्मा ने तहसील दिवस पर अनुपस्थित इन अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिख दिया है। पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने तहसील दिवस तथा थाना दिवस की शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण करने के निर्देश दिये।