फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शुक्रवार को शहर के रेलवे रोड़ पर अधिकारियों ने अतिक्रमण का चिन्हांकन कराया| जिसमे उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा| अचानक सैकड़ों की संख्या में व्यापारी सड़क पर आ गये और उन्होंने जमकर नारे बाजी कर विरोध कर दिया| जिसके बाद अधिकारियो ने चौक से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया| सड़क के दोनों तरफपैमाइश 6.5 मीटर ली गयी| सड़क रेलवे रोड़ पर 13 मीटर की है|
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने चौक के टाइम सेंटर को छोड़कर रेलवे रोड़ पर स्टेशन तक अभियान चलाकर चिन्हांकन करा दिया| जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट जब चिन्हांकन कर वापस लौट रहीं थी तो पंडाबाग के निकट व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संजीब मिश्रा बॉबी अपने समर्थकों के साथ एकत्रित हो गये और उन्होंने चिन्हांकन का कड़ा विरोध कर दिया| व्यापार मंडल ने व्यापारियों के साथ नारेबाजी की| जिसमे कहा कि शहर एक साथ इंसाफ करो-पहले चौक साफ करो| व्यापारियों नें कहा पहले चौक से अतिक्रमण हटायें| उसके बाद आगे बढ़ें| भारी विरोध देखकर नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला आदि चौक पर पैदल चलकर आ गये और चौक पर खोया मंडी के निकट से अतिक्रमण चालू कर दिया| फिलहाल शहर में रेलवे रोड़ पर भारी विरोध देखनें को मिला|
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बताया कि चिन्हांकन रेलवे रोड़ पर कराया जा रहा है| इसके बाद अतिक्रमण हटाया जायेगा | जो व्यापारी विरोध कर रहे है उनकी अपनी खुद की भूमि अतिक्रमण में है लिहाजा वह उससे ध्यान भटकानें के लिए हंगामा कर रहे है| लेकिन अतिक्रमण की जद में जो भी आयेगा उसे तोड़ा जायेगा |