फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) भीषण गर्मी से जहाँ आम जन जीवन बेपटरी है तो वहीं जियों ने एक बड़ी झंझट पैदा कर दी है|| जिओ के कर्मियों ने अपनी केबल डालने के दौरान कस्बे की मुख्य सप्लाई ध्वस्त कर दी| जिससे 24 घंटे से कस्बेवासी बूंद-बूंद पानी को मोहताज हो गये हैं|
दरअसल कस्बे के जिओ अपनी भूमिगत सप्लाई डाल रहा है| बीते दिन कस्बे के गुड़ मंडी वाली गली में सप्लाई डालनें के दौरान पानी की मुख्य सप्लाई ध्वस्त हो गयी| जिससे पाइप लाइन से मिलने वाले पानी की सप्लाई बाधित हो गयी| 24 घंटे से अधिक समय होनें के बाद भी सप्लाई दुरस्त नही हो पायी| किसी भी फर्म को जब पालिका क्षेत्र में भूमि खोदकर कार्य करनें की अनुमति दी जाती है तो उनमे यह भी अनुबंध होता है कि जिस जगह पर सड़क खोदी जा रही है उस जगह पर कार्य पूर्ण होनें के बाद पूर्व की भांति ही सड़क करके देनी होगी| लेकिन सप्लाई भूमि करने के बाद उसी तरह सड़क को खस्ताहाल छोड़ दिया जाता है| पालिकाध्यक्ष के पति तरुण महेश्वरी ने जेएनआई को बताया कि रविवार होनें के चलते कुछ सामान नही मिला था| लेकिन दुकान खुलवाकर सामान मंगाया गया है| जल्दपानी की सप्लाई शुरू करा दी जायेगी|