फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) कस्बे में अतिक्रमण हटानें के नाम पर केबल खाना पूर्ति की जा रही है| कई बार विभाग के जोर लगानें के बाद भी कार्यवाही जोर नही पकड़ पा रही है|
बीते एक दिन पूर्व थानें में एसडीएम पदम सिंह ने व्यापारियों से बैठक कर पीडब्लूडी की भूमि पर अबैध अतिक्रमण को हटानें के लिए कहा था| लेकिन बीते दिन उस भूमि का चिन्हांकन नही किया गया| बीते 22 जुलाई 2021 को 118 अतिक्रमणकारियों को पीडब्लूडी नें नोटिस जारी किये थे| नोटिस के एक सप्ताह के भीतर खुद अतिक्रमण हटा लेनें के आदेश दिये गये थे| लेकिन सरकार की मंशा पर सरकार में बैठे लोग ही पलीता लगानें में लग गये और अभियान कूड़े दान में चला गया| लेकिन इस बार बुलडोजर फिर लौटा है| लेकिन फिर वहीं ब्रेकर उसके रास्ते में आ रहे है| कार्यवाही में राजनैतिक हस्तक्षेप बाधा बन गया| शनिवार को चिन्हांकन करनें पंहुचे पीडब्ल्यूडी के जेई अंकित कुमार, लेखपाल सत्येंद्र कुमार, लेखपाल श्याम बाबू ने कस्बे में चिन्हांकन नही किया| जब कस्बे में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नही था तो 118 लोगों को पीडब्लूडी ने नोटिस क्यों जारी किये थे? उप जिलाधिकारी अमृतपुर पदम सिंह ने बताया कि जल्द कस्बे में पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटाया जायेगा|