25 मई से 10 जून तक चलेगी ग्रीष्मकालीन कार्यशाला

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर के सरस्वती शिशु मंदिर सेनापति में आयोजित होने वाली ग्रीष्मकालीन कला सांस्कृतिक कार्यशाला 25 मई से 10 जून तक चलेगी|  नगर के जोगराज स्थित एशियन कम्प्यूटर सेंटर पर आयोजित वार्ता में कार्यशाला संयोजिका साधना श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले 2 वर्षों के बाद लगने वाली इस कार्यशाला में कथक नृत्य, लोक नृत्य, ढोलक ,मेहंदी, चित्रकला, सिलाई (डिजाइनर) हस्तकला, सौंदर्य कला, अभिनय कला का प्रशिक्षण दिया जाएगा|
प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि कार्यशाला में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को रंगोली का प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जाएगा तथा कार्यशाला के मध्य चित्रकला प्रशिक्षण देने के लिए कानपुर से संतोष दीक्षित का आगमन भी रहेगा|  वह इस विधा का प्रशिक्षण छात्रों को देंगे| कार्यशाला का उद्देश छात्र एवं छात्राओं को स्वावलंबी तथा रोजगार पूर्वक बनाना है|  बच्चों में कलाओं का संचार करना है  सचिव अरविंद दीक्षित, सह पूर्व सचिव आकांक्षा सक्सेना, कोषाध्यक्ष अनुभव सारस्वत, राष्ट्रीय प्रतिनिधि कला कुंज भारती रविंद्र भदौरिया,अनुराग पाण्डेय, विभाग संयोजक आदेश अवस्थी, डॉ० सर्वेश श्रीवास्तव आदि रहे|