मंझना-नवाबगंज मार्ग पर एक ही जगह पर दूसरी बार पलटी कार, पांच गंभीर

ACCIDENT FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) मंझना-नवाबगंज मार्ग हादसे दर हादसे हो रहें है| बीते बुधवार को जिस जगह पर कार पलटी थी और आधा दर्जन सबारियां घायल हुईं थी| गुरुवार सुबह उसी जगह पर फिर दूसरी कार भी बारातियों से भरी पलटी जिससे पांच गंभीर रूप से घायल हो गये| जिन्हें सीएचसी में भर्ती किया गया| एक महिला की हालत चिंता जनक होनें पर लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
दिल्ली के कशेलबाग निवासी विनीत, बबली, गुड्डन, रज्जो, सागर, अक्षय,अपनी कार से से फतेहगढ़ रिश्तेदारी में शादी में आये हुए थे| जहां से वह सुबह ही फतेहगढ़ से शादी समारोह से वापस दिल्ली जा रहे थे। गाड़ी विनीत चला रहा था, तभी चालक विनीत को नींद की झपकी आने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर बघार पुल के नीचे खड्ड में जा गिरी और पलट गई। जिससे गाड़ी में बैठी बबली,गुड्डन,रज्जो,सागर,अक्षय,घायल हो गए। जिसके बाद सूचना पर पहुंची डायल 112 की गाड़ी ने घायलों को सीएचसी नवाबगंज पहुंचाया। अक्षय, गुड्डन, बबली व सागर को मामूली चोटें आयी| जबकि हालत गंभीर होने पर महिला रज्जो को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
आये दिन होते रहते है पुल पर हादसे 
सड़क के किनारे रेलिंग ना होने के कारण साथ ही सड़क किनारे ‘आगे मार्ग संकरा है’, ‘तीव्र मोड़ है’, ‘गाड़ी धीमी चलाएं’ ‘स्पीड ब्रेकर’ आदि बोर्ड नहीं लगे हैं।जिससे बघार पुल पर अक्सर ही हादसे होते रहते है। बीते बुधवार रात को भी बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर उसी जगह पलट गई थी जिसमें भी 6 लोग घायल हो गए थे। उससे पहले भी 22 अप्रैल को दोस्त की शादी में आये युवकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी| जिससे उसमें एक युवक मौत हो गई थी।