अंबेडकर ग्रामों के सत्यापन को अधिकारी तैनात

Uncategorized

फर्रुखाबाद : जिलाधिकारी रिग्जिन सैम्फेल ने अंबेडकर ग्रामों में विकास कार्यो की गुणवत्ता एवं प्रगति की हकीकत जानने के लिए अधिकारियों की तैनाती कर दी है।

श्री सैम्फेल की ओर से जारी आदेश के अनुसार 4 मई को एडीएम सुशीलचंद्र श्रीवास्तव बुढ़नामऊ,  जिला विकास अधिकारी एके सिंह चंद्रौल 5 मई को लालपुर पट्टी तथा परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण रामकृत राम 7 मई को चिलौली अंबेडकर गांव का निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करेंगे। निरीक्षण में विकास कार्यो की गुणवत्ता, योजना की प्रगति की हकीकत पारखी जायेगी। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान संबंधित तहसील के एसडीएम, खंड विकास अधिकारी, नोडल अधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ मुख्य विकास अधिकारी को भी अधिकारियों के निरीक्षण के उपरांत अंबेडकर गांव का निरीक्षण कर तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।