फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अमृतपुर के पियूष हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी ना होनें से एसपी का रुख सख्त हो गया| जिसके बाद एसओजी ने उन्हें न्यायालय में आत्मसमर्पण करनें जाने के दौरान धर दबोचा| एसओजी चारों को अपने साथ ले गयी|
दरअसल बीते 7 मई को अमृतपुर कस्बा निवासी दिनेश अवस्थी के 23 वर्षीय पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी| जिसके बाद मृतक पियूष के भाई अनुभव अवस्थी की तहरीर पर पुलिस ने रामबाबू, अरुण, विपिन, विनोद पुत्र राजेन्द्र, अंकित, अनमोल पुत्र रामबाबू, प्रीती पत्नी अरुण, सीमा पत्नी रामबाबू, अल्का पत्नी विपिन, मुस्कान पुत्री रामबाबू, अक्षत पुत्र अरुण व दो-तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था| लेकिन घटना के तीन दिन बाद भी आरोपियों का कोई पता ना चलने पर एसपी का रुख सख्त हो गया| जिसके बाद स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) टीम के प्रभारी बलराज भाटी ने कचेहरी गेट पर आरोपियों की घेराबंदी की| आरोपी कोर्ट में आत्मसमर्पण करने जा रहे थे| जिसके बाद एसओजी ने उन्हें कोर्ट के गेट पर घेर लिया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों को पकड़ने के दौरान टीम के साथ धक्का-मुक्की का प्रयास भी किया गया| लेकिन आरोपियों के समर्थक टीम के चंगुल से आरोपियों को नही छुड़ा सके| पता चला है की एसओजी ने आरोपी रामबाबू, विपिन, विनोद व अंकित को दबोचा है | लेकिन अभी पुलिस कुछ भी बोलने से कतरा रही है|
एसओजी टीम प्रभारी बलराज भाटी ने बताया की कुछ लोगों को पकड़ा है| अभी जाँच की जा रही है|