फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सब्जी बनानें के दौरान उड़ी लौ से साधू की झोपड़ी में आग लग गयी| जिसने पास की दो झोपड़ियो को अपने आगोश में ले लिया| देखते ही देखते झोपड़ी जलकर राख हो गयीं| स्थानीय लोगों ने समर आदि से आग पर काबू पाया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट बंधा पर साधू रामजी गुरुवार शाम लगभग 4 बजे अपनी झोपड़ी में खाना बना रहे थे| उसी दौरान तड़का निकली लौ ने रामजी बाबा की झोपड़ी को कब्जे में ले लिया| कुछ ही देर में पड़ोस में रह रहे साधू पप्पू बाबा व विक्रम बाबा की झोपड़ी भी आग की जद में आ गयीं| आग की लपटे देखकर मौके पर भीड़ लग गयी| पड़ोस के लोगों ने समर की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया| सूचना मिलने पर सिपाही रोहित शुक्ला व दीपक कुमार मौके पर आये और दमकल को जानकारी दी| लगभग 45 मिनट के बाद दमकल मौके पर पंहुची| लेकिन तब तक स्थानीय लोग आग पर काबू पा चुके थे| आग बुझानें के प्रयास में रामजी बाबा झुलस भी लगे| उनका उपचार किया गया| आग से लगभग 1 लाख रूपये का नुकसान बताया जा रहा है|