प्रधानाचार्य की संदिग्ध मौत, पूर्व प्रधान व कोटेदार सहित तीन पर हत्या का मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) प्रधानाचार्य की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी|परिजनों ने जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या किये जानें का आरोप लगाया| पुलिस ने पूर्व प्रधान व कोटेदार सहित तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया| वहीं पोस्टमार्टम में मौत का कारण साफ ना होनें पर मृतक का बिसरा सुरक्षित किया गया है|
थाना क्षेत्र के करनपुर दत्त के मजरा निगार निवासी 55 वर्षीय राम किशोर लभेडा संविलियन प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात थे| उनकी संदिग्ध हालत में मौत हो गयी| मृतक राम किशोर के पुत्र अशोक कुमार ने कहा की पिता राम किशोर मेरी माँ माया देवी से बाहर जानें की कहकर राजेपुर चले गये थे| जिसके बाद वह बरुआ निवासी अध्यापक हरीओम तिवारी, पूर्व प्रधान उपदेश गुप्ता निवासी राजेपुर, गाजीपुर के कोटेदार इंद्रपाल पुत्र श्री कृष्ण के घर गये और उन्ही के साथ कुछ खाया पिया और टैम्पों से घर आ गये| घर आते ही उनके शरीर में खुजली होनें लगी| जिसके बाद वह शौच करते चले गये| शौचालय में ही उनकी हालत बिगड़ गयी| सूचना पर खेत में गेंहू की कटाई कर रहे पुत्र अशोक आदि आ गये| उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये| जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया| पत्नी माया देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस आरोपितों के खिलाफ हत्या किये जानें का मुकदमा दर्ज कर लिया|  वहीं शव का पंचनामा हल्का इंचार्ज अमित कुमार नें भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा| शव का पोस्टमार्टम डॉ० अभिषेक कुमार ने किया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मौत का कारण पता ना चलने पर जहर देनें की आशंका के चलते बिसरा सुरक्षित किया गया|