कमिश्नर से शिकायत पर दोबारा हुई सरदार बाग की पैमाइश

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)बुलडोजर अभियान के दौरान सरदार बाग में हटाये गये अतिक्रमण के सम्बन्ध में शिकायत की गयी| जिसके  बाद दोबारा पैमाइश करायी| जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौपीं जायेगी | रिपोर्ट में सरदार बाग की लगभग 3 बिस्वा से अधिक भूमि पर अतिक्रमण पाया गया है|
दरअसल विगत दिनों शहर के बढ़पुर स्थित सरदार बाग की अतिक्रमण अभियान के दौरान दोनों शोरुम के बाहर व आवास की बाहर दीवार को तोड़ दिया गया है| जिसके बाद सरदार बाग निवासी सरदार कुक्कू का आरोप था की उनका पक्ष सूने बिना ही उनके मकान व शोरुम में तोड़फोड़ की गयी| जिसकी शिकायत उन्होंने कमिश्नर से की थी| कमिश्नर के आदेश पर डीएम संजय कुमार सिंह ने सरदार बाग की दोबारा पैंमाइश के निर्देश दिये| जिस पर शनिवार को शाम सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार, सीओ सिटी प्रदीप सिंह, कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला,  राजस्व निरीक्षक प्रमोद सिंह आदि लेखपालों को लेकर सरदार बाग पंहुचे| उन्होंने सरदार बाग की पैमाइश की| शाम तक रिपोर्ट तैयार की गयी| पता चला है की एसडीएम सदर संजय कुमार सिंह नें डीएम को रिपोर्ट सौंप भी दी है|   नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव नें जेएनआई को बताया की शिकायत पर पैमाइश की गयी है| जाँच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जायेगी|