फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते कई दिनों से नगर में अतिक्रमण पर बुलडोजर चल रहा है| जो बुलडोजर के सामनें आया वह जमीदोज हो गया| मंगलवार को शीतला माता मन्दिर के सामनें का अतिक्रमण प्रमुख रूप से हटाया गया|
दरअसल मंगलवार सुबह से नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव व सीओ सिटी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में पालिका के दो बुलडोजर अतिक्रमण को ध्वस्त करनें के लिए पंहुचे| उन्होंने क्रिश्चियन कालेज से पास से अतिक्रमण को तोड़ना शुरू किया| कुछ देर में ही बुलडोजर बढ़पुर शीतला माता मन्दिर के सामने आ गये| जिससे मन्दिर के बाहर अतिक्रमण कर प्रसाद आदि की दुकान लगाये दुकानदारों में हड़कंप मच गया| दुकानदार अपना खुद ही अतिक्रमण हटानें में लग गये| जिसके बाद जेसीबी ने बचा हुआ अतिक्रमण खुद ही जमीदोज कर दिया| पालिकाध्यक्ष द्वारा लगाया गया खराब आरो प्लांट भी उखाड़ लिया गया| पास में बनी पानी की टंकी को भी तोड़कर समतल कर दिया गया| दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण ढहा दिया गया| पास के ही संतोषी माता मन्दिर व शिवमन्दिर की दीवार खुद तोड़ लेनें के निर्देश नगर मजिस्ट्रेट ने मन्दिर के पुजारियों को दिये|
मन्दिर की दीवार तोड़नें की सूचना पर हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा आदि मौके पर पंहुचे और उन्होंने लाल दरवाजा फब्बारा के निकट बनी मजार भी तोड़ने की मांग की| जिस पर नगर मजिस्ट्रेट नें मजार पर पंहुच देखरेख करनें वालों को 24 घंटे के भीतर मजार खुद तोड़नें के निर्देश दिये|
अतिक्रमण में हटाये गये दुकानदारों को मिलेगी जगह
शीतला माता मन्दिर के बाहर अतिक्रमण किये दुकानदारों को हटाया गया| नगर मजिस्ट्रेट ने हटाये गये 15 दुकानदारों की सूची बनवायी| इसके बाद उन्होंने बताया की राजस्व टीम को बुलाकर सभी दुकानदारों को मन्दिर के बाहर जगह आबंटित करा दी जायेगी|