उफ ये गर्मी: दहक रही धरती, आग बरसा रहा आसमां

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में जारी तापमान का कहर से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गर्मी की कहर से लोगों को काफी परेशानी हो गई है। ऐसे में लोग बिना कार्य के घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा।
पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी, तीखी धूप और उमस का चक्रव्यूह टूटने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीण इलाकों में बाग-बागीचों में टहलकर पुरुष तो जैसे-तैसे दिन बिता भी ले रहे हैं, लेकिन गृहणियां चूल्हे की आग के सामने तिलमिला कर रह जा रही हैं। शुक्रवार को तीखी धूप ने जिले में कुछ ऐसा कहर बरपाया किउमस से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है।  उमस, तीक्ष्ण धूप और गर्मी के चलते कामकाजी लोग पूरे दिन पसीने से तर-बतर रह रहे हैं। शहर की सघन बस्ती में बने मकानों में बिजली जाने के बाद लोगों का बैठना हराम हो जा रहा है। बड़े तो जैसे-तैसे हाथ से बनी पंखी चलाकर झेल जा रहे हैं, लेकिन छोटे बच्चे बेहाल हो जा रहे हैं। आलम यह है कि सुबह हर दूसरा व्यक्ति रात में नींद पूरी न होने की शिकायत करता फिर रहा है। सड़क पर चलते समय धूप जैसे ही निकल रही है, ऐसा लग रहा है जैसे किरणें शरीर वेध देंगी। महिलाएं छोटे बच्चों को कहीं दुपट्टे तो कहीं तौलिए से ढंककर लेकर चल रही हैं। घर-घर में उल्टी-दस्त व बुखार-सर्दी के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। स्कूल बच्चे घंटो छुट्टी होनें के बाद तेज धूप में जाम में फंसे तिलमिलाते दिखते है| जिले में जारी तापमान का कहर से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गर्मी की कहर से लोगों को काफी परेशानी हो गई है। ऐसे में लोग बिना कार्य के घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।