फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में मरीजों की भीड़ उमड़ी| लेकिन चिकित्सक गायब मिले| निरीक्षण करनें आये नोडल अधिकारी ने कार्यवाही को लिखा है| प्रचार-प्रसार ना होनें से केबल आधा दर्जन मरीज ही इलाज के लिए पंहुचे|
अमृतपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिथनापुर में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया| जिसमे नोडल अधिकारी/ तहसीलदार संतोष कुशवाह नें औचक निरीक्षण किया| जिसमे उन्हें डॉक्टर सुधीर व फार्मासिस्ट साबिर हुसैन मौजूद मिले| जबकि डॉ० प्रतिभा, एलटी अमित सक्सेना, डॉ० शिशिर यादव व समस्त आंगनबाड़ी व आशा गायब मिलीं| तहसीलदार ने बताया की गायब मिले स्वास्थ्य कर्मियों की रिपोर्ट कार्यवाही को भेजी जायेगी| पीएचसी पर पानी की कोई व्यवस्था नही दिखी| साफ-सफाई भी भगवान भरोसे दिखी| शौचालय में भी पानी की कोई व्यवस्था नही है| तहसीलदार ने अपना रक्तचाप और मधुमेह का परीक्षण कराया|