फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) राजपूत रेजीमेंट सेंटर के 390 जवान शनिवार सुबह पासिंग आउट परेड में शामिल हुए और देश सेवा की शपथ लेकर सेना का अंग बन गए। प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन जवानों को सम्मानित किया गया।
फतेहगढ़ स्थित राजपूत रेजीमेंट सेंटर में नौ माह के प्रशिक्षण के बाद शनिवार सुबह 390 जवानों ने करियप्पा काम्प्लेक्स में आयोजित पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। ब्रिगेडियर इंद्रमोहन सिंह परमार ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। जवानों ने देश की रक्षा के लिए मर मिटने की शपथ ली।
ब्रिगेडियर ने जवानों को राजपूत रेजीमेंट का गौरवशाली इतिहास बताया। उन्होंने कहा की राजपूत रेजिमेंट भारत की अनेकता में एकता और अखंडता की सच्ची मिशाल है| प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले जवान रिक्रूट मनोज कुमार, अरविन्द कुमार व शत्रुघन को ब्रिगेडियर ने सम्मानित किया। वहीं राजपूत रेजिमेंट के बहादुर रिक्रूट बैंड की धुन में देश भक्ति के तरानें निकले| जवानों ने अपनी फोटो परिजनों तक खीचकर ऐतिहासिक पल को कैद कर लिया|।