फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रात महिला सभासद के घर आईपीएल सट्टे करानें के लिए पुलिस ने दबिश दी| पुलिस ने उसे बहुत ही जौहर दिखाते हुए पकड़ा और बाद में रास्ते से ही उसे घर भेज दिया| पुलिस की यह कार्यवाही किसी के भी गले नही उतरी| पुलिस इस पर अपना तर्क रख रही है| पुलिस ने सभासद और उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है|
दरअसल पुलिस ने शहर के मोहल्ला पलरिया निवासी राहुल वाथम पुत्र बबलू बाथम, बबलू बाथम व सूरज पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी नाला सुमित सुमाल को गिरफ्तार किया| उनके पास से पुलिस को एक लाख रूपये के साथ ही मोबाइल व सट्टा पर्ची आदि बरामद की| पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपियों ने उन्हें बताया की वह केबल पर्ची लिखते है यह काम सभासद अर्चना राठौर के पति महेश उर्फ बाबू अग्निहोत्री कराता है| वह उन्हें कमीशन देते है| पुलिस ने पकड़े गये तीनों आरोपियों की निशान देही पर सभासद अर्चना अग्निहोत्री घर पर दबिश दी| लेकिन सभासद का पति महेश उर्फ बाबू उन्हें नही मिला| पुलिस ने सभासद के हाथ में एक तमंचा 315 बोर 2 कारतूस 315 बोर , 12 बोर अध्धी व 2 जिंदा कारतूस के साथ ही झोले से 70 हजार की नकदी भी मिली| पुलिस ने तीनों आरोपियों के साथ ही सभासद अर्चना अग्निहोत्री को भी हिरासत में एल लिया| पुलिस अर्चना को तमंचा और नकदी के साथ कोतवाली ला रही थी की पुलिस को पता चला की वह बीमार और रात में महिला को नही पकड़ा जाता| तत्काल पुलिस ने उसे रास्ते में ही छोड़ दिया| उसका पति महेश उर्फ बाबू फरार है| सूत्रों की मानें तो राजनैतिक दबाब पड़ने के चलते पुलिस अपना काम भूल गयी| अबैध हथियार रखनें और आईपीएल कारोबार में लिप्त सभासद पर पुलिस ने जो मित्र पुलिस का उदाहरण पेश किया वह काबिले तारीफ़ है| पुलिस यह भी नही बता पायी की आखिर उसके घर में तमंचे आये कहा से??पुलिस आरोपी सभासद के पति की तलाश कर रही है|
कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला ने बताया की महिला बीमार थी इस लिए उसे रास्ते से ही मुचलके पर छोड़ दिया गया| उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| तमंचे कहा से आये इसकी जाँच की जा रही है|