नवरात्र के प्रथम दिन मन्दिरों में उमड़ी आस्था

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में आस्था का सैलाव उमड़ने लगा। सुबह से ही हाथों में पूजा की थाली लिए श्रद्धालु मंदिरों की ओर जा रहे थे। घंटे व घड़ियालों की भक्ति धुन के बीच मंदिरों में माता की पूजा हो रही थी। माता की जय जयकार से मंदिर परिसर गूंजने लगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के सभी प्रमुख मंदिरों पर सुबह से ही पुलिस तैनात रही।
चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन शनिवार को शहर में गली मुहल्लों से लेकर सभी प्रसिद्ध देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना सुबह से ही शुरू हो गई। पहला दिन होने से व्रत रखने वालों की संख्या भी अधिक रही।  भीड़ के चलते शहर में शहर के शीतला माता मन्दिर बढपुर व मऊदरवाजा में गुरुगाँव देवी मन्दिर,भोलेपुर वैष्णों देवी मन्दिर, जेएनबी रोड़ पर गमा देवी के मन्दिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ नजर आयी। सभी प्रमुख मंदिरों में पूजा करने के लिए भक्त लंबी कतारों में खड़े अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।