फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित बोर्ड परीक्षा कन्ट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण। उन्होंने कहा की सभी परीक्षा केन्द्रों पर कंट्रोल रुम से कदी नजर रखी जाये|
डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षकडॉ. आदर्श कुमार त्रिपाठी को कम्प्यूटर सिस्टम व मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कन्ट्रोल रूम से एक-एक परीक्षा केन्द्र पर विशेष नजर रखी जाये। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के सभी कर्मचारियों की गतिविधि पर भी विशेष ध्यान रखी जाए। केन्ट्रोल रूम में कर्मचारियों की 08-08 घण्टे की ड्यूटी लगाई जाये। उन्होंने कहा की 24 घंटे परीक्षा केंद्रों पर निगरानी की जाये ।अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि रहे|
परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण
डीएम संजय कुमार सिंह ने शाम साढ़े चार बजे अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति व अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप के साथ नवाबगंज कस्बा के राजेंद्र सिंह इंटर कालेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया| परीक्षा कक्षों में लगे सीसी कैमरे की स्थिति देखी |