फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माण व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे आयुष्मान योजना की खराब प्रगति पर जबाब-तलब किया गया है|
डीएम ने बैठक के दौरान डीएसटीओ को निर्देशीत किया की सभी कार्यदायी संस्था से निर्माण कार्य पूर्ण करने की निर्धारित तिथि ले ली जाये, यदि निर्माण कार्य निर्धारित समय मे पूर्ण नही हुआ है तो संबंधित संस्था से कार्य पूर्ण करने की अंतिम तिथि लेकर उसके संबंध में शासन को भी लिखित में अवगत कराया जाये। बैठक में ईएक्स सिडको एवं एई पुलिस आवास निर्माण निगम अनुपस्थिति जिसे पर डीएम खफा हो गये उन्होंने संबंधित से स्पष्टीकरण मांगने एवं एक कॉपी शासन को भी भेजने के निर्देश दिये। डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए । तेजी के साथ निर्माण कार्य कराए जाए। निर्माण कार्यो में किसी प्रकार की उदासीनता एवं लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। आयुष्मान योजना में प्रगति खराब पाए जाने नोडल अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सतीश चन्द्रा से जबाब तलब किया है |
गोवंश सहभागिता योजना के अपात्रों से होगी रिकवरी सत्यापन के दौरान 805 लाभार्थी अपात्र पाये गये| डीएम नें मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को तत्काल रिकवरी कराने के निर्देश दिये और घोर लापरवाही हेतु सीवीओ के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्र भेजने के भी निर्देश दिये । इस दौरान सीडीओ एम अरुनामोली, डीएफओ पीके उपाध्यय, सीएमओ डॉ० सतीश चन्द्रा, अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि रहे|