फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा के पहले ही दिन 3774 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया| वहीं दोनों पाली में नकल बिहीन परीक्षा करानें के लिए डीएम-एसपी लगातार भ्रमणशील रहे|
गुरुवार को जनपद में हाई स्कूल सुबह 8:15 से 11:30 बजे तक हिंदी की परीक्षा हुई| वहीं दोपहर 2:15 बजे से 5:30 बजे तक इंटर की हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की की गयी| परीक्षा केन्द्रों पर संघन तलाशी के साथ ही थर्मल स्केनिग हुई| इसके बाद ही परीक्षार्थी केंद्र के भीतर प्रवेश कर सके| हाई स्कूल में कुल 23952 छात्र पंजीकृत थे| जिसमे से 1507 बालकों व 754 बालिकाओं ने परीक्षा से किनारा कर लिया| केबल 21691 ही परीक्षा में बैठे| वहीं इंटर में कुल 18725 परीक्षार्थी पंजीकृत थे| जबकि 872 बालक व 643 बालिकाओं नें परीक्षा छोड़ी| वहीं जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा ने प्रथम पाली में आयोजित बोर्ड परीक्षा का जायजा लिया। उन्होंने रस्तोगी इंटर कॉलेज, स्वामी रामानन्द बालिक इंटर कॉलेज, एन ए के पी इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद का निरीक्षण कर केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिये|