फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर के जाने-मानें हदय रोग विशेषज्ञ डॉ० उदयराज सिंह के अस्पताल में मरीजों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बाल रोग के साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण बिमारियों के इलाज की सुबिधा को शुरू किया गया है|
शहर के बढ़पुर स्थित जोगराज हास्पिटल में अब नवजात एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० खुशबू दुबे अपनी सेवायें दे रही है| डॉ० खुशबू एमबीबीएस, एमडी (बाल चिकित्सा) नई दिल्ली के अपने अनुभव से मरीजों का इलाज करेंगी| इसके साथ ही अस्पताल में एनआईसीयू, पीआईसीयू व नवजात बच्चो की गहन चिकित्सा की सुबिधा उपलब्ध रहेगी| पीलिया का फोटो थेरेपी से इलाज कराया जायेगा| खून बदलने की सुबिधा, मिर्गी व दिमागी दौरो का इलाज, टीकाकरण, दमा, एलर्जी व अन्य सभी बीमारियो का इलाज व निमोनिया तथा डायरिया का भी इलाज दिया जायेगा| इलाज
जोगराज हास्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ० युवराज सिंह ने बताया कि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० खुशबू दुबे दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उसके बाद शाम 6 बजे से 8 बजे तक मरीजों को देखेंगी|