सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा भाकियू का प्रदर्शन

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाकर भाकियू नें कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा| जमकर नारेबाजी की|
भाकियू के मंडल अध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट गेट पर आ धमके| उन्होंने कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन भी किया| भाकियू ने कहा की कहा कि आज तक किसानों द्वारा दिल्ली बार्डर से धरना प्रदर्शन खत्म करने के बाद भी सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए। किसानों ने चेतावनी दी कि जल्द ही केंद्र सरकार मांगों को पूरा न नहीं करती है, तो किसान आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे। किसान नेताओं ने कहा कि जबसे संयुक्त किसान मोर्चा सरकार के आश्वासन पर भरोसा कर दिल्ली बार्डर से अपने मोर्चे को उठाने का ऐलान किया, तब से सरकार किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम भी कर रही है। किसानों ने मांग की कि एमएसपी सुनिश्चित करने के लिए एक समिति का गठन करने के साथ ही कमेटी के स्वरूप और उसके मैंडेट के बारे में बताएं। साथ ही आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाने की मांग की। चेतावनी दी कि सरकार किसान के धैर्य की परीक्षा लेना बंद करें।
संजीब सोमबंशी, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, मलिखान सिंह, रामवरन प्रधान, मुकेश शर्मा, अलुद्दीन आदि रहे|