फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विधान परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन बीजेपी और सपा प्रत्याशी सहित कुल तीन नामाकंन पत्र दाखिल हुए|
सोमवार को कलेक्ट्रेट के बाहर सपा और भाजपा के बीच जमकर महाभारत हुई | कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष के बाहर दोनों दलों के नेताओं में आस्तिने खीची गयी| भाजपा नेताओं ने सपा प्रत्याशी के साथ जमकर मारपीट भी की| उसके बाद भी सपा प्रत्याशी नामाकंन करनें में सफल रहे| वहीं बीजेपी के प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी के नामाकंन में कन्नौज सदर से विधायक असीम अरुण, छिबरामऊ की विधायक अर्चना पाण्डेय, तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत, इटावा सदर से विधायक सरिता भदौरिया, जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, जिला प्रभारी अरुण पाठक, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, भोजपुर विधायक नागेन्द्र राठौर, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, भास्कर दत्त द्विवेदी, विमल कटियार, विजय गुप्ता, मोहन अग्रवाल, विश्वास गुप्ता आदि नामाकंन में प्रमुख रूप से पंहुचे| इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी ने नामाकंन किया| निर्दलीय के रुप में निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र सिंह निवासी न्यामतपुर फर्रुखाबाद नें नामाकंन पत्र दाखिल कर चुके है|