फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) टाकिज में चल रही ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म में अवैध वसूली को लेकर बीजेपी नेताओं ने जमकर हंगामा किया| बाद में पुलिस मौके पर पंहुची और मामले को शांत कराया|
शहर के राजीव गाँधी मार्ग पर स्थित डीडी सिनेमा में सोमवार को ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म का प्रसारण चल रहा था| जिसकी सामान्य रूप से टिकट का शुल्क 150 रूपये है| जबकि दर्शकों से 200 से 250 रूपये तक की वसूली टाकिज कर्मियों द्वारा की जा रही थी| जिसकी सूचना पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रानू दीक्षित आदि भी टाकिज अपने साथियों के साथ आ धमके| उन्होंने कहा कि टाकिज कर्मियों द्वारा 150 रूपये की जगह 200 से 250 रूपये तक की अवैध वसूली की जा रही है| वहीं टाकिज कर्मियों ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के पोस्टर ना लगाकर केबल राधेश्याम फिल्म के पोस्टर लगा रखें है| जिसके बाद लोगों नें नारेबाजी शुरू कर दी और राधेश्याम फिल्म के लगे पोस्टर भी हटवा दिये| इसके साथ ही हंगामा कर रहे लोगों ने कहा की यदि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की मांग जादा है तो उसी के सभी शो चले राधेश्याम को ना चलाया जाये| सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और टाकिज के मैनेजर रिसब सिंह को अवैध वसूली ना करनें के सख्त निर्देश दिये| भाजपा जिला मंत्री अभिषेक बाथम, राहुल जैन,पवन मिश्रा, सागर पाण्डेय, करन मिश्रा, अमन सक्सेना, शिवम अग्निहोत्री आदि रहे|