शिविर में 72 महादानियों ने किया रक्त दान

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को शहर के सिटी मिशन  स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| जिसमे 72 लोगों ने रक्तदान कर पुण्य के भागी बने|
रक्तदान शिविर का सव्यापारी नेता मोहन अग्रवाल ने फीता कटकर शुभारम्भ किया| सुबह तकरीबन 11 बजे शुरू हुआ रक्तदान शिविर शाम लगभग 5 बजे तक निरंतर चलता रहा| दानियों ने बढ़-चढ़ कर अपना रक्तदान किया| शिविर में कुल 72 लोगों नें रक्तदान किया| इसके साथ ही संगठन ने कहा कि लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करने की जरूरत है| जिससे मुश्किल के समय में रक्त उनके काम आ सके| शिविर में पंहुचे भाजपा प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी नें रक्तदान करनें वालों को प्रमाण पत्र भेट किये| भाजपा नेता विश्वास गुप्ता, व्यापारी नेता कमलेश गुप्ता, रचित अग्रवाल, ईशु गुप्ता, पराग अग्रवाल, सोमेश गुप्ता, संजीव गुप्ता, श्याम सुंदर गुप्ता, लकी गुप्ता, सुशील गुप्ता, अंकित अग्रवाल, नवनीत कनौजिया व मनोज मिश्रा आदि रहे| लोहिया अस्पताल के रक्त कोष से डॉ० कीर्ति कनौजिया, ग्रीश कुमार, अमित मिश्रा, सोहित पंकज कटियार, फराहनाज, शिवा चौंहान ने शिविर में रक्त संकलन किया|