चंद्रशेखर ‘आजाद’ के जीवन पर किया नाट्य रूपांतरण

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के तत्वावधान में नाट्य शास्त्र के प्रणेता महर्षि भरतमुनि स्मृति दिवस के अवसर पर आजादी के पचहत्तरवें अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमर शहीद क्रांतिकारी पंडित चंद्रशेखर ‘आजाद’ के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
रविवार को नगर के देवराम पुर क्रांसिंग के निकट निर्मल धाम गेस्ट हाउस में आयोजित नाटक मंचन कार्यक्रम का अतिथि, डॉक्टर रविन्द्र यादव , प्रमोद अग्रवाल, सुरेन्द्र पाण्डेय ने भरतमुनि व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आँचल सक्सेना ने गुरु वन्दना पर कथक नृत्य की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। पण्डित चन्द्र शेखर ‘आजाद’ नाटक का मंचन किया गया ।
नाटक में चन्द्र शेखर ‘आजाद’ महात्मा गांधी द्वारा चलाये जा रहे असहयोग आंदोलन से प्रभावित होकर संस्कृत विधा पीठ काशी में छात्रों के साथ चौदह वर्ष की अवस्था में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ किस तरह से धरना प्रदर्शन
करते समय पकड़े जाते है जिसके बाद उन्हें अदालत में पंद्रह कोड़ों की सजा दी जाती है , इस घटना के बाद उनके आंदोलन में गतिशीलता बढ़ती जाती है,वह राम प्रसाद विस्मिल,असफाक उल्ला खां,राजेन्द्र सिंह लहरी व रोशन सिंह आदि के साथ मिलकर अँग्रेजी हथियार और खजाने को लूटने की रणनीत बनाते है।
इसी बीच क्रांतिकारी पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी जी भगत सिंह की आजाद जी से भेंट कराते है दर्शाया गया है। अंतिम अंतिम दृश्य में आजाद जी अपने मित्र सुखदेव राज के साथ वार्ता कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर उन्हें अंग्रेजी सिपाही
चारों तरफ से घेर लेते हैं । इस बीच दोनों ओर से गोलियां चलती हैं । जिसके बाद वह मन के ही संकल्प लेते है कि अंग्रेजों की गोलियों से नहीं मरेंगे, इसके बाद वह मिट्टी को मुठ्ठी में लेकर माथे से लगाते है और अपनी पिस्तौल से मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दे देते है। दर्शकों ने भारत माता की जय वंदे मातरम का जयघोष किया| नाटक मंचन में अशुतोष मिश्रा संटू ने, चन्द्र शेखर आजाद,हर्षित मिश्रा ने रामप्रसाद विस्मिल,देव मिश्रा ने अशफाकउल्ला खां,अरविंद दीक्षित ने रोशन सिंह व गणेश शंकर विद्यार्थी ने सी.वी.तिवारी, अनुभव सरस्वत ने भगत सिंह, अर्पित पाण्डेय ने आजाद जी के मित्र सुखदेव राज, का किरदार निभाया, वहीं अंग्रेजी शासन के दरोगा,अनुपम पाण्डेय सिंटू,जज की भूमिका राजगौरव पाण्डेय ने निभाई ।
नाट्य कला में विशेष योगदान जे लिए नक्श थिएटर के डायरेक्टर अमित सक्सेना को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस दौरान प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय, प्रमोद अग्रवाल रविंद्र भदौरिया नवीन मिश्रा नब्बू अखिलेश पाण्डेय दीपक रंजन सक्सेना संजय गर्ग अजय मिश्रा अनुराग पाण्डेय निमेष टंडन दिलीप कश्यप अमित सक्सेना मनोज मिश्रा समरेंद्र शुक्ला, अनिल प्रताप सिंह, आदेश अवस्थी, गौरव मिश्रा महेश पाल सिंह उपकारी राम अवतार शर्मा आकांक्षा सक्सेना रजनी साधना श्रीवास्तव, श्रष्टि सक्सेना, साजन शंकर जौहरी, गुड्डू पंडित, हेमलता सक्सेना आदि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि जिला प्रचारक प्रवीण ने सभी कलाकारों को सम्मानित किया।