फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विधान सभा चुनाव सकुशल सम्पन्न होंने के बाद सांसद मुकेश राजपूत ने जिला प्रशासन और युवाओं को धन्यवाद दिया| उन्होंने कहा की यह पहली बार है जब विधान सभा का चुनाव रक्त रंजित नही हुआ| इसके साथ ही उन्होंने हिजाब पर भी कहा की परिधान पहनना कानूनी स्वतंत्रता है| लेकिन विद्यालय में समानता का भाव भी होना चाहिए|
शहर के आईटीआई चौराहा स्थित अपने आवास पर सांसद ने कहा की पुन: यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने जा रही है| हमारी सरकार ने सबका साथ सबका विकास के साथ कार्य किया है| इस बाद जनता नें लोकतंत्र पर्व में भारी संख्या के साथ जनता जनार्दन ने भारी मतों के साथ वोट किया है| हमें विश्वास है हम जनता की कसौटी पर खरे उतरेंगे और मजबूत सरकार बनायेंगे| सांसद ने कहा हमने ऊपरी वर्ग से नीचे वर्ग तक लोगों की समस्याओं का समाधान किया हमें जनता जनार्दन पर विश्वास है सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंची है बिजली की कोई समस्या नहीं है राशन भी जन जन तक पहुंच रहा है हिजाब विवाद पर सांसद ने कहा स्कूलों में ड्रेस का होना जरूरी है क्योंकि इससे बच्चों में हीन भावना नहीं आती अमीरी गरीबी का भेदभाव भी नहीं होता स्कूल के बाहर हिजाब पहनने पर कोई भी पाबंदी नहीं है| भाजपा के कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि अनूप मिश्रा, दिलीप भारद्वाज आदि रहे|
सिराथू में उप मुख्यमंत्री को चुनाव लड़ानें जा रहे सांसद
जनपद कौशांबी की हॉट सीट सिराथू विधान सभा से योगी सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चुनाव मैदान में हैं| लिहाजा उनका चुनाव प्रचार में सहयोग करनें सांसद मुकेश राजपूत जा रहे है| सांसद मुकेश राजपूत केशव प्रसाद मौर्य के खास लोगों में सुमार बताये जाते हैं|