फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पड़ोसी जनपद कन्नौज के तिर्वा में आये पीएम मोदी नें भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करनें की अपील की| इसके साथ ही मंच भोजपुर प्रत्याशी नागेन्द्र को पीएम नें आशीर्वाद दिया| जिससे वह गदगद हो गये|
दरअसल तिर्वा के माँ अन्नपूर्णा मेला मैदान में आयोजित पीएम की जनसभा में फर्रुखाबाद कन्नौज आदि जनपद की विधान सभाओं से भीड़ जुटायी गयी थी| लिहाजा पीएम मोदी जब मंच पर आये तो उन्होंने विरोधियों पर करार हमला बोला एयर कहा की यूपी के लोग माफियावादियों और दंगावादियों के खिलाफ एकजुट होकर वोट कर रहे हैं। ये एकजुटता ही दंगावाद से मुक्ति के पक्ष में है, ये एकजुटता कानून व्यवस्था के पक्ष में है, ये एकजुटता महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी हमे कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी है, यूपी जिस तरह से योगी जी की सरकार ने दंगों को रोका है, उसे हमे स्थायी स्वरूप देना है। दोबारा ऐसी हरकतों को उत्तर प्रदेश में पनपने नहीं देना है। कहा, सिर्फ विकास की बातें करने से विश्वास नहीं आता है लेकिन जब नीयत साफ होती है, मेहनत दिन रात होती है, जनता के सुख दुख की चिंता होती है, तभी सामान्य मानवीय के मन में विश्वास पैदा होता है। लेकिन, जिनकी राजनीतिक बुनियाद अपराध, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार पर टिकी हो वो कभी सुधर नहीं सकते हैं। इसके बाद ही उन्होंने प्रत्याशियों को चुनाव में जीत कर विधान सभा भेजनें की अपील की| भोजपुर प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह राठौर को जीत का आशीर्वाद दिया| सांसद फर्रुखाबाद मुकेश राजपूत से भी पीएम नें गर्मजोशी के साथ मंच पर भेट की| भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता भी मंच पर रहे|