तीन सप्ताह से गायब युवक का मिला कंकाल

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बीते लगभग तीन सप्ताह पूर्व से लापता हुए कैंटीन संचालक का कंकाल तालाब में पड़ा मिला|पुलिस मामले की छानबीन कर रही है| पोस्टमार्टम में मौत की वजह साफ ना होनें के कारण चिक्कित्सक नें जाँच हेतु हड्डी सुरक्षित की| शहर कोतवाली क्षेत्र के बुरावाली गली निवासी 28 वर्षीय दिलीप कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार राजेपुर के चाचूपुर में देशी शराब के ठेके पर कैंटीन चलाने का काम करता था| उसी ठेके पर उसके बहनोंई विकास गुप्ता सेल्समैंन का काम करते है| 20 जनवरी 2022 को दिलीप का शराब पीने को लेकर टोके जानें से अपने बहनोई से नोकझोंक हो गयी| गुस्साये दिलीप कैटीन से उठकर चला गया| उसे रात 9 बजे तक पास में ही ताप रहे लोगों के साथ देखा गया| इसके बाद काफी तलाश के बाद उसका कोई पता नही चला| इस मामले में बहनोई विकास गुप्ता नें दिलीप के गायब होंनें के मामले में राजेपुर में गुमशुदगी दर्ज करायी थी| गुरुवार को सुबह चाचूपुर जटपुरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय तालाब के निकट एक कंकाल पड़ा देखा गया| चौकीदार की सूचना पर पंहुची पुलिस नें कंकाल को बाहर निकलवाया और लापता दिलीप के परिजनों को सूचना दी| मौके पर पंहुचे परिजनों नें कंकाल को पहने हुए कपड़े देखकर शव की शिनाख्त लापता दिलीप के रूप में की| दिलीप के बड़े भाई दीपू ने बताया कि उनका भाई शराब वजुआ खेलनें का शौकीन था| उनकी किसी से किसी प्रकार की रंजिश नही है| हालंकि उनका एक विवाद लिंजीगंज में दुकान खाली करानें को लेकर चल रहा है| मौके पर पंहुचे अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ अजेय शर्मा नें थानाध्यक्ष दिनेश गौतम को मामले की गहनता से छानबीन के निर्देश दिये| मामले की तह तक जानें के लिए फिल्ड यूनिट की मदद ली गयी है| थानाध्यक्ष का मानना है कि दिलीप की मौत पानी में डूबने के कारण हुई है|