डेस्क: तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे संग संग तुम भी गुनगुनाओगे हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे हो तुम मुझे यूँ ……………………………………………………..| खुशी हो या गम,जीवन के हर पहलू को अपने गानों से बयां करने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर रविवार को दुनिया को अलविदा कह गईं। भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर ने रविवार की सुबह 8.12 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर आते ही देश-विदेश में शोक की लहर फैल गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोवा में अपनी रैली रद्द कर करीब साढ़े छह बजे उन्हें अंतिम विदाई देने शिवाजी पार्क पहुंचे। वहां उन्होंने पुष्पचक्र अर्पित कर हाथ जोड़कर लता के पार्थिव शरीर की परिक्रमा करते हुए उन्हें नमन किया।इंटरनेट मीडिया पर आम से लेकर खास तक हर कोई उनके गानों और उनके व्यकित्व को याद करते हुए अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहा था। वहीं दोपहर के करीब दो बजे के आसपास उनके पार्थिव शरीर को जब उनके घर प्रभु कुंज लाया गया तब वहां अमिताभ बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा, श्रद्धा कपूर, अनुपम खेर, जावेद अख्तर, आशुतोषष गोवारिकर, मधुर भंडारकर समेत कई सितारे पहुंचे। शाम सात बजकर 16 मिनट पर मुंबई के शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। लता के छोटे भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने उन्हें मुखाग्नि दी। राष्ट्रपति की तरफ से सबसे पहले पुष्प अर्पित किया गया। उसके बाद तीनों सेनाओं ने लता दीदी को सलामी देते हुए श्रद्धांजलि दी। तिरंगा उनके पार्थिव शरीर से उठाकर उनके परिवार को सौंप दिया गया। लता मंगेशकर के घर से जब उनका काफिला निकला तो शिवाजी पार्क तक पहुंचने के सफर में लोग शामिल होते चले गए। आम और खास के बीच का फर्क खत्म होता नजर आया। शिवाजी पार्क के बाहर लंबी कतार लगी थी। लोग अपने हाथों में तिरंगा लेकर ख़़डे थे। शिवाजी पार्क में मंगेशकर परिवार से हृदयनाथ मंगेशकर, उनके बेटे आदिनाथ मंगेशकर, आशा भोसले,ऊषा मंगेशकर,श्रद्धा कपूर,पद्मिनी कोल्हापुरे,राजनीति जगत से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे,आदित्य ठाकरे,गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत,शरद पवार,पीयूष गोयल,राज ठाकरे,अजीत पवार,सुप्रिया सुले,खेल जगत से सचिन तेंदुलकर,सिनेमा जगत से शाहरुख़ खान,आमिर खान,रणबीर कपूर, विद्या बालन, अनुराधा पौ़डवाल,शंकर महादेवन समेत कई लोग मौजूद रहे।
फ्रांस से प्राप्त किया सर्वोच्च नागरिक सम्मान : संगीत की दुनिया में असाधारण योगदान के लिए फ्रांस की सरकार ने लता मंगेशकर को 2009 में ‘लीजन डी आनर’ से सम्मानित किया था। यह फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। इससे पहले भारत सरकार ने 1989 में उन्हें ‘दादा साहेब फाल्के’ पुरस्कार प्रदान किया था। 1999 में लता मंगेशकर को ‘पद्म विभूषषण’ से सम्मानित किया गया। 2001 में उनको भारत के सबसे ब़़डे नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजा गया था।
खामोश रहा स्टूडियो:फेडरेशन आफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने बताया कि रविवार को किसी भी गाने की रिकार्डिंग मुंबई के स्टूडियो में नहीं की गई। लता दीदी को सम्मान और श्रद्धांजलि देते हुए सभी रिकार्डिंग स्टूडियो बंद ही रखे गए|