मौनी अमावस्या पर गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) माघ माह की मौनी अमावस्या पर गंगा घाट पांचाल घाट पर आये भक्तों ने मोक्ष दायिनी गंगा में डुबकी लगाई। कंपकंपाने वाली सर्दी भी भक्तों की अटूट आस्था की राह में कोई रोड़ा नहीं बन पाई। माघ मास की मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर मंगलवार को विभिन्न जनपदों से आए भक्तों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्यार्जित किया। मौनी अमावस्या के मद्देनजर बाहरी प्रांतों के अधिकांश भक्त सोमवार की देर शाम को ही गंगा घाट में पहुंच गए थे, रात में उन्होंने मेला रामनगरिया का आनंद लिया और मंगलवार भोर उन्होंने गंगा में डुबकी लगायी|
श्रद्धालुओं ने गरीब-निराश्रितों को भोजन-वस्त्र समेत विभिन्न वस्तुओं का दान दिया। मौनी अमावस्या के उपलक्ष्य में गरीब-निराश्रितों को भोजन-वस्त्र, तिल, लकड़ी समेत विभिन्न वस्तुओं का दान कर पुण्यार्जित किया। प० सर्वेश कुमार शुक्ला ने बताया कि  मौनी अमावस्या पर गंगा में डुबकी लगाकर मौन व्रत रखना और गरीब-निराश्रितों को दान करने का विशेष महत्व है।