एमएलसी चुनाव की 4 फरवरी से जारी होगी अधिसूचना

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विधान सभा चुनाव के महासमर के बीच चुनाव आयोग नें उत्तर-प्रदेश विधान परिषद के चुनाव का भी एलान हो गया| जिससे  सरगर्मी और बढ़ गयी है|
जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह नें सोमवार को अधिसूचना का कार्यक्रम जारी कर दिया|  उन्होंने कहा की यूपी विधान परिषद के 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचन 36 सदस्यों जिनका कार्यकाल 7 मार्च को समाप्त हो रहा है| भारत निर्वाचन आयोग द्वारा द्विवर्षीय निर्वाचन के लिए अधिसूचना 4 फरवरी से जारी की जायेगी| जिसमे निर्वाचन की अधिसूचना 4 फरवरी शुक्रवार को जारी होगी| नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 11 फरवरी शुक्रवार, नामांकन पत्रों की जाँच 14 फरवरी, नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि 16 फरवरी सोमवार को तय की गयी है| वहीं 3 मार्च को मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा| वहीं 12 मार्च को मतगणना हो होगी| इस विधान परिषद निर्वाचन इटावा-फर्रुखाबाद क्षेत्र के तहत फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया जिले आते है|
बीजेपी से विमल कटियार ने किया आवेदन
बीजेपी से एमएलसी प्रत्याशी बनने के लिए भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विमल कटियार नें अपना आवेदन क्षेत्रीय अध्यक्ष को भेजा है|