फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) श्री राष्ट्रीय करणी सेना द्वारा बुधवार सुबह महाराणा प्रताप की 425 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया| जिसमे महाराणा प्रताप के प्रताप पर चर्चा की गयी| इसके साथ ही उनके शौर्य पर प्रकाश डाला गया|
शहर के बद्री विशाल डिग्री कालेज में स्थापित महाराणा प्रताप का माल्यार्पण किया गया| इसके साथ ही पास में ही स्थापित भगवान परशुराम की प्रतिमा पर भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये| जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर नें क्षतिग्रस्त हो रही महाराणा प्रताप व भगवान परशुराम की प्रतिमा का जीर्णोद्धार संगठन के द्वारा कराने की बात कही| जिलाध्यक्ष नें महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन पर्यंत स्वाभिमान को सर्वोपरि रखते हुए कभी भी किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं किया। हल्दीघाटी के विश्व प्रसिद्ध युद्ध में जहां एक ओर अकबर की एक लाख की सेना थी और महाराणा प्रताप की 20 हजार की सेना थी। फिर भी अतुलनीय शौर्य व साहस का प्रदर्शन करते हुए अकबर की सेना को गाजर मूली की तरह काट गिराया। इतिहास में युद्ध का परिणाम और अनिर्णीत है, परंतु तुलनात्मक अध्ययन किया जाए तो यह निश्चित ही महाराणा प्रताप के आत्मसम्मान स्वाभिमान व शौर्य की जीत थी। हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए| वैभव सोमवंशी, राहुल चौहान, मनोज सिंह गौर, राहुल परिहार, जेपी चौहान,अरुण प्रताप, अरुण प्रताप, सत्यभान, सूरज चन्देल व गौरव राघव आदि रहे|