फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सदर विधान सभा में बीजेपी की टिकट के लिए घमासान जारी है| मौजूदा विधायक के परिजन ही खुद टिकट पानें की जुगत में है| वहीं पता चला है कि व्यापारी नेता मोहन अग्रवाल नें भी अपनी गोटी फिट की है|
दरअसल सदर विधान सभा सीट पर दशको से द्विवेदी परिवार का ही वरदहस्त रहा है| पहले यह सीट पूर्व मंत्री स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी के खाते में रहती थी| लेकिन उनकी हत्या के बाद से उनके ही परिवार के खाते में हमेशा टिकट रहती है| विकास हो ना हो, आम जनता संतुष्ट हो ना हो लेकिन उसके बाद भी टिकट द्विवेदी परिवार के पास ही जाता है| लेकिन इस बाद माजरा दूसरा हो गया है| उनके भाई युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी व भास्कर दत्त द्विवेदी नें सदर सीट के लिए भी ताल ठोंकी है| वही व्यापारी नेता मोहन अग्रवाल नें भी सदर सीट से बीजेपी के लिए अपनी गोटी फिट की है| पता चला है कि पड़ोसी जनपद हरदोई के एक बड़े बीजेपी नेता की शिफारिश से उनका नाम पैनल में भेजा गया है| लिहाजा टिकट को लेकर अपनी-अपनी जुगत में दावेदार पूरी दमखम के साथ लगे है|