फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में रविवार को कोरोना की रफ्तार अब तक से सबसे जादा है| रविवार को कुल 85 नये कोरोना के मामले सामने आये है| कोरोना के आंकड़े बढने के साथ ही लापरवाही में भी तेजी से इजाफा हो रहा है| जिले में बाहर से आनें-जानें वालों पर भी कोई खास नियमावली लागू होती नही दिख रही है|
रविवार को आयी कोरोना जाँच रिपोर्ट में विकास खंड राजेपुर में चार, शमसाबाद विकास खंड क्षेत्र में तीन, कमालगंज में 10, कायमगंज में दो, बढपुर विकास खंड क्षेत्र में दो दर्जन के साथ ही अन्य को भी मिला लें तो संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 85 निकली है| दिनों-दिन बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण के बाद भी जिले की जनता पर जिला प्रशासन कोई सख्ती नही कर रहा है| जिले में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 355 पर पंहुच गयी है| अब तक कोरोना से जिले में सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 194 लोगों की मौत हो चुकी है| जिले भर में रविवार को 1760 सैम्पल लिए गये|